रायपुर : लोकसभा से तीन और सांसद आज भी निलंबित किए गए. जिसमें लोकसभा सांसद डीके सुरेश, नकुलनाथ और छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से सांसद दीपक बैज शामिल है. दरअसल संसद की सुरक्षा चूक के मामले में विपक्षी दल लामबंद हैं और लगातार सरकार पर हमलावर हैं.

संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में अब तक 95 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है. पिछले सप्ताह 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया था. उसके बाद सोमवार को 78 सांसद सस्पेंड हुए हैं. मंगलवार को 48 और सांसद निलंबित किए गए हैं.
एक सत्र के दौरान सबसे ज्यादा सांसदों को निलंबित किया गया. इसी के साथ, विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक ने राज्यसभा में अपनी लगभग आधी और लोकसभा में एक तिहाई ताकत खो दी. ऐसी जानकारी है कि सांसदों के निलंबन के बाद विपक्ष संसद के शीतकालीन सत्र का बहिष्कार कर सकता है.
