बीजापुर : बीजापुर जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध होने के शक पर दोस्त के साथ मिलकर उसकी जान ले ली है. पत्नी को मंदिर ले जाने के बहाने घर से दूर जंगल की तरफ लेकर गया, फिर अपने दोस्त को भी वहीं बुला लिया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसका गला दबाया. गले को लात से रौंदा और उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को जंगल में ही फेंक दिया था. हालांकि, अब पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है. जानकारी के अनुसार, मिरतुर के तड़केल गांव के रहने वाले युवक लक्ष्मीनाथ यादव को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध है. वह 2-3 महीने की गर्भवती है, लेकिन बच्चा उसका नहीं है. इस बात की जानकारी उसने अपने दोस्त दशाराम यादव को दी थी.

जिसके बाद उसने अपने दोस्त दशाराम यादव को भी मौके पर बुला लिया. पहले तो लक्ष्मीनाथ ने अपनी पत्नी के साथ खूब लड़ाई की. फिर दशाराम के कहने पर उसे मारने लगा. पत्नी को जमीन पर पटका, गला दबाया. फिर दोनों ने मिलकर पैर से गला रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद शव को वहीं जंगल में छोड़ दिया था. पत्नी के पास रखे बैग को भी वहीं फेंक दिया था. वारदात के बाद दोनों युवक मौके से घर चले गए थे. इस बात की खबर किसी को नहीं थी. हालांकि, बाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी.
