भिलाई : दुर्ग शहर में एक मामूली सी बात पर कुछ युवकों ने एक युवक के हाथ को कार की विंडो में फंसाकर उसे 3 किलोमीटर तक घसीटा. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर रायपुर के दो आरोपी को धरदबोचा है.

आपको बता दें कि युवक की गलती केवल इतनी थी कि वह बाइक में सवार था तभी युवक की बाईक को कार ने ठोकर मार दी, बाइक सवार युवक ठोकर के बाद जब कार के पीछे उनसे ठोकर के विषय में पूछने आया तो उस कार में सवार युवक ने कार के विंडो में बाईक सवार युवक का हाथ फंसा कर 3 किलोमीटर तक दौड़ा दिया और उसको दीवार से रगड़कर मार के गिराने की भी कोशिश की. उसके बाद गाड़ी को अमर हाइट्स सोसायटी शिवनाथ नदी रोड में ले गए, वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो दो युवक उतरकर फरार हो गए और बाकि कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया.
घटना की जानकारी कोतवाली थाना में दी गई, इस घटना पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और स्विफ्ट कार भी जब्त की गई. दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर जहीरूद्दीन (32 वर्ष) मूल निवासी ग्राम तारालीम थाना बेरला बेमेतरा, हाल मुकाम कमल चौक रामेश्वर नगर भनपुरी रायपुर और लोकेश मरकाम (20 वर्ष) निवासी ग्राम तारालीम थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल मुकाम रायपुर को गिरफ्तार किया है.
