कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पास में हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे. घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है.
