दुर्ग : दुर्ग में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बाइक सवार एक युवक को कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार कार चालक से ठोकर मारने की वजह पूछने गया तो कार चालक ने बाइक सवार युवक का हाथ कांच में फंसाकर उसे लटका कर कार चालू कर दी. कुछ दूरी तक युवक वैसे ही लटका रहा और उसको रगड़ते हुए गिराने की कोशिश भी की.

उसके बाद तेज रफ्तार कार को नदी रोड ले गए वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गए और कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद घेरा बन्दी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. दोनो आरोपी रायपुर के रहने वाले है. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. दुर्ग सिटी कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर पटेल चौक की यह घटना है.
