रायपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत बालौद जिले के डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम हरदी में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया गया. योजना का लाभ लेने वाली कांति बाई साहू, मालती बाई, संतोषी बाई, नथिया बाई गैस चूल्हा पाकर खुश हैं. महिलाओं ने बताया कि पहले चूल्हे में खाना बनाना पड़ता था समय भी अधिक लगता था. जिसके कारण अन्य काम करने में देरी हो जाती थी. अब चूल्हे में खाना बनाने से समय की भी बचत होगी और अपना कीमती समय अन्य कामों में लगा सकेंगी. उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया.

