अम्बिकापुर : अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहाँ एक कांग्रेस नेता ने सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम सुरेश अग्रवाल है. सुरेश अग्रवाल छग उपभोक्ता परिषद के सदस्य भी थे. सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत के करीबी भी थे लिहाजा सुरेश अग्रवाल की मौत खबर के बाद वे खुद अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों से भेंट की. उन्होंने बिलखते परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया.

इस बारे में बताया गया है कि कल ही सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह के साथ घंटों तक बैठे थे. इसके बाद वह उठकर घर गए और फांसी लगा ली. जानकारी के अनुसार उन्होंने यशोधरा नामक एक महिला को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में रखा था. यशोधरा कल सुरेश अग्रवाल के दुकान पहुंची थी. दुकान में दोनो में जमकर बहस हुई है. पुलिस अब इस कोण से भी मामले की जांच में जुट गई है.
