जगदलपुर : जगदलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऑटो पार्ट की दुकान में मंगलवार बीती रात भीषण आग लग गई. दुकान से निकल रहे धुंए को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत SDRF को सूचना दी. इसके बाद 4 दमकल गाड़ियाें के साथ 20 जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, शॉट सर्किट से लगी आग कुछ ही देर में पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेट के जवानों के सूझ बूझ से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. साथ ही आसपास की दुकानों को आग से बचा लिया गया.
