महासमुंद : महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में देर रात स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की गई जान. वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं. ये घटना नेशनल हाईवे पर ओंकारबंद और एम के बाहरा के बीच की है.

जानकारी के अनुसार मृतक युगल साहू 22 साल, गिरीश धीवर 20 साल बनरसी आरंग के रहने वाले थे. देर रात बागबाहरा के चण्डी मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे थे. घायलो को महासमुंद के दो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
