कुरुद पटवारी राजेश वंजारी को कारण बताओ नोटिस जारी, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब

भिलाई- कुरूद पटवारी प.ह.नं. 14/19 राजेश वंजारी को कारण बताओं नोटिस दिया गया है. जारी नोटिस में लिखा गया है कि शासकीय कार्य हेतु तहसील दुर्ग के सभी अधिकारी व कर्मचारी के कार्य के सुविधा के लिए D-Tahsil Group Durg बनाया गया है, जिसमे आपके द्वारा दिनांक 09.12.2023 को उच्च अधिकारियों के पद की गरिमा को अवक्रमित करने संबंधी विवादित पोस्ट किया गया है. पूर्व में भी आपके द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट उक्त अधिकारिक ग्रुप मे किया जाता रहा है, जिसके संबंध मे अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा मौखिक आपत्ति भी दर्ज कराई गई है. आपका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपधारा (3) के नियम ३ (क) के तहत् अशोभनीय आचरण की श्रेणी में आता है.

अतः तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें. जवाब संतुष्टिप्रद नही पाये जाने पर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.
