भिलाई- सेक्टर 10 निवासी दसवीं के छात्र गितांश हिरवानी की मौत पिकनिक में कल मरोदा डैम में नहाने के दौरान लापता छात्र का शव आज सुबह गोताखोरों ने खोज निकाला है. वह बीएसपी कर्मी का पुत्र था. आज सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों ने मृतक छात्र का शव डैम से बाहर निकाला. कल गितांश अपने दस दोस्तों के साथ दोपहर को डैम के किनारे पिकनिक मनाने गया था. इसी दौरान वह नहाने के लिए पानी में उतर गया. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उतई थाना प्रभारी ने बताया कि मृत छात्र भिलाई के सेक्टर 10 का रहने वाला है. गितांश हिरवानी गुरुवार को डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया. छात्र के दोस्तों ने बताया कि वे सभी एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इसी बीच गितांश डैम के पानी की ओर गया और उतरकर नहाने लगा. जब दस मिनट बाद वह वापस नहीं आया तब जाकर देखा तो वह कहीं दिखाई नहीं दिया. इसके बाद वो सभी बहुत डर गए थे इसलिए काफी देर बाद सबको बताया कि गितांश डैम में डूब गया है. पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. जिला नगर सेनानी / एस.डी.आर.एफ एवं अग्निशमन अधिकारी दुर्ग नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के द्वारा नेवई डैंम पर सर्चिंग कर मृतक के शरीर को डीप ड्राइविंग कर बाहर निकाला गया और आगे की कार्रवाई हेतु नेवई थाने को मृत शरीर को सौंपा गया एवं मृतक के डूबने का कारण अज्ञात माना जा रहा है. टीम में एस.डी.आर.एफ प्रभारी धनीराम यादव, डीप ड्राइवर राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल एस.डी.आर.एफ रेस्क्यू टीम राजेश नेताम, रमेश, आशीष ,चंद्रप्रताप, शारदा ,ओमकार ,मोहन ,हबीब खान ने सराहनीय कार्य किया.