खैरागढ़ : खैरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बैलगाड़ी के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब धान मिंजाई करके लौट रहे थे इस दौरान बच्चा बैलगाड़ी के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां बच्चा अपने पापा और चाचा के साथ बैलगाड़ी में सवार था. तभी बैलगाड़ी के नीचे आ गया और दबकर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है.
