दुर्ग : दुर्ग जिले में चल रहे जागरुकता कार्यो और सेवा कार्यो तथा श्रमिक बस्तियों मे हो रहे बदलाव कार्यो का सर्वेक्षण करने वार्ड क्रमांक – 25 बांबे आवास, जवाहर नगर, भिलाई मे दिल्ली के अधिकारी पहुंचे.

दुर्ग के दूतों के द्वारा बस्ती मे पहुँचे अधिकारियों को बताया गया कि किस तरह से स्वयंसेवक पिछले 2-3 सालों से बस्ती मे मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को निशुल्क शिक्षा, स्कूल बैग व कॉपी किताब आदि वस्तु दे रहे हैं तथा दूतों के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दूत किस तरह से भिलाई के बॉम्बे आवास, अटल आवास, गुरु घासीदास नगर बस्ती, जवाहर नगर, जैसे जिले के विभिन्न बस्तियों मे लगातार एएनसी जांच, टिकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर/किशोरियों को सम्पूर्ण पोषण, स्वास्थ्य और एनीमिया, बाल-विवाह, नशा मुक्ति, यौन स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण आदि विभिन्न विषयो पर जन जागरुकता का कार्य कर रहे हैं.
बस्ती की कुछ महिलाएं, मितानिन और आंगनवाड़ी साहिका ने अपनी-अपनी समस्या रखी अधिकारियो व विशेषज्ञों ने उनकी समस्याओं को सुनकर उनके उपचार के विभिन्न सुझाव दिए और दुर्ग के दूतों को उस क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किए.
दुर्ग के दूत का शुभारंभ यूनिसेफ और जिला प्रशासन के द्वारा 7 जुलाई 2023 को दुर्ग जिला मे किया गया था. जिनमें अब तक 500 स्वयंसेवक पंजीकृत हो चुके है और राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन, भारत स्काउट गाइड, तथा विभिन्न एन.जी.ओ और 15 वर्ष से अधिक उम्र के स्वयंसेवी निस्वार्थ भाव से अपने जिले और राज्य के विकास के लिए कार्य रहे है. युवोदय दुर्ग के दूत अपने कार्यो के कारण राज्य स्तर पर यूनिसेफ और जिला प्रशासन तथा एन.जी.ओ से सम्मानित हो चुके है.
इस कार्यक्रम में यूनिसेफ दिल्ली से बाल सुरक्षा विशेषज्ञ शिप्रा झा तथा एसबीसीसी राज्य सलाहकार अभिषेक त्रिपाटी, यूनिसेफ बाल सुरक्षा राज्य सलाहकार स्नेहिल मैंम, तथा वरिष्ठ समाजसेवी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दुर्ग से डॉ.विश्वनाथ पाणिग्रही, यूनिसेफ जिला समन्वयक शशांक शर्मा तथा दुर्ग दूत मे विल्सन कोटारी, योगेश कुमार साहू, विजय कुमार गुप्ता, प्रकाश देशमुख, छत्रपाल साहू, बृजेश धुर्व, प्रतिक साह, अविनाश, भास्कर, लक्की कश्यप, प्रगति मोहबे, पूजा साव, खुशबु खरार्चे, सृष्टि शर्मा,प्राब्धि गुप्ता, योगयता, महक अग्रहरि आदि स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
