छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद राजधानी रायपुर से दिल्ली तक सीएम के चेहरे को लेकर लगातार मंथन का दौर चलता रहा और अब पार्टी ने इस रेस में आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगा दी है. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. विष्णुदेव राय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी इलाके के कांसाबेल से लगे बगिया गांव के रहने वाले है. इस संबंध में पार्टी थोड़ी देर में औपचारिक तौर पर ऐलान करेगी. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर तमाम नामों पर कयास लगाए जा रहे थे.

