रायपुर- छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक दफ्तर पहुंच गये है. दोपहर 3 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. बता दें कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़वासियों का आज इंतजार खत्म होगा. प्रदेशवासियों को आज उनके नए मुखिया का नाम पता हो जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक है.

जानकारी के मुताबिक ये बैठक तीन चरणों में होनी है. सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम की बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ होगी. जिसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक बैठक करेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें सामूहिक या विधायकों से चर्चा की जाएगी. जिसके बाद पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.
