भिलाई – अज्ञात लोगों ने बीती रात चौहान टाउन की पार्किंग में 4 गाड़ियों को जला दिया गया है. चौहान टाउन में रहने वाले माया विनोद, एकता श्रीवास्तव, मुनमुन सहित एक युवक की बाइक व स्कूटी आग के हवाले कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही चौहान टाउन के गॉर्ड को धमकी दी गई थी. इस मामले में टाउन सोसायटी के एक पूर्व पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.
यहां के रहवासियों ने बताया कि देर रात तकरीबन साढ़े 11 बजे वाहनों में आग लगी देख गार्ड की चीख पुकार सुन फ्लेट के लोग पार्किंग में आए और आग बुझाने का प्रयास किया मगर वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए. लोगों ने इस मामले में चौहान टाउन सोसाइटी से जुड़े पूर्व पदाधिकारी पर संदेह जताया है. इस घटना से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि चौहान टाउन सोसायटी का चुनाव 27 नवंबर को होना है और यह आगजनी उसी चुनाव को डिस्टर्ब करने साजिश के तहत की गई है.