अभनपुर : राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर क्षेत्र के ग्राम गिरोला में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मृतक का नाम गिरधारी रात्रे (22), जबकि आरोपी का नाम हेमलाल साहू ( 22) है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 4 दिसंबर को अचानक गुम हो गया था, जिसकी परिजनों ने 6 दिसंबर को अभनपुर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि जिसकी हत्या की गई है वह उसका दोस्त था. उसे इस बात का शक था कि मृतक और उसकी बहन के बीच अवैध संबंध थे. इसी संदेह में उसने दोस्त की पहले तो निर्ममता से हत्या की और फिर उसकी लाश को गांव के ही तालाब में फेंक दिया. बहरहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है. पुलिस इस बारें में अन्य लोगों से भी जानकारी जुटा रही है.
