कोरबा : कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में भीषण आग लग गई. जिसके बाद स्कूटी धू-धकर जलने लगी. घटना के बाद हड़कंप मच गया और राहगीरों की भीड़ लग गई. आग कब और कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है.

बताया जा रहा है कि स्कूटी की टंकी के हिस्से में आग लगी, जिसके बाद पूरी स्कूटी जलने लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की लपटें देखकर उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही स्कूटी जलकर खाक हो गई.
बताया जा रहा है कि एक्टिवा की टंकी में लीकेज था. जहां शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना घटी है. दीपिका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है शिकायत आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
