रायपुर : बिलासपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जाएगा, इस लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. यह कार्य दिनांक 03 से 19 दिसम्बर, 2023 तक किया जा रहा है. इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
– 7, 10, 14 और 17 दिसंबर को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 12482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
– 9, 12, 16 एवं 19 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
– 17 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-18 दिसंबर को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
