
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनी 109 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2023 तक है. सीसीएल भर्ती आवेदन और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन मोड पर आधारित है.
आयु सीमा
सीसीएल में जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, टाईपिंग टेस्ट, मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
इन क्षेत्रों में होगी तैनाती
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मगध-संघमित्रा, अमरपाली-चंद्रगुप्त, ढोरी हजारीबाग, एन.के और राजहरा क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.
वेतन
उम्मीदवारों को हर महीने 31,853 रुपये से 45,000 रुपये तक वेतन मिलेगा.