दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में आरोपी वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना किरंदुल में एसडीओपी कपिल चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि, 1 दिसंबर को रात्रि 3 बजे टिकनपाल गेचापारा निवासी सोमडु बारसे की अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी हुंगा बारसे (32) ने बताया कि उसकी पत्नी आग से झुलस गई थी, पति को शक था कि गांव के ही रहने वाले सोमडु बारसे ने उसकी पत्नी पर जादू-टोना किया है. इसी शक में आधी रात को आरोपी ने सोते हुए सोमडु पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
