दुर्ग : दुर्ग जिले के ग्राम रूदा में निर्माणाधीन हाईस्कूल की दीवाल भरभरा कर गिर गया, जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सरपंच पूराण देशमुख ने बताया कि 70 लाख की लागत से स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है जो कि छज्जा लेंटर तक पहुंच चुका है ऐसे में सामने की तीन कालम सहित दीवाल भरभरा कर गिर गई.

जिससे किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है. लेकिन इस तरह से कालम और दीवाल का गिरना पूरी तरह निर्माण मे भ्रष्टाचार का होना माना जा रहा है. इस निर्माण कार्य का एजेंसी मंडी बोर्ड है जिनके द्वारा राशि स्वीकृत और निर्माण कार्य किया जा रहा है.

ज्ञापन मे कहा है कि इंजीनियर अपने मन चाहे निजी ठेकेदार को निर्माण का काम देते हैं और अधिक कमीशन के चक्कर में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाता है जिसके चलते निर्माण कार्य काफी कमजोर हो रहा है.
पूराण देशमुख ने बताया कि खाड़ा, रूदा नदी से लगा हुआ गांव है जो की बाढ़ ग्रस्त है जिसके चलते यहां की मिट्टी काफी कमजोर धसने वाली है जिसके कारण बिल्डिंग निर्माण का काम अधिक मजबूती से होना चाहिए और अभी सुखा मौसम है जिसके चलते बिल्डिंग की दीवार गिर गई है तो बारिश में क्या होगा यह बड़ा सवाल है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच और भ्रष्टाचार में शामिल इंजीनियर और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र कुमार, सालिक राम, अमर सिंह, प्रदीप शामिल थे.
