मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी. किसके सिर ताज सजेगा और किसकी झोली में हार आएगी, इसका फैसला आज हो जाएगा. इन चारों राज्यों में मतगणना जारी है.

एमपी में रुझानों में भाजपा को बहुमत
एमपी में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. पार्टी 126 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, राजस्थान में कांटे की टक्कर है. बीजेपी 100, कांग्रेस 92 पर आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में 90 में से 86 सीटों पर रुझान आया सामने, 48 सीट पर कांग्रेस, 38 पर बीजेपी, अन्य-2 सीटों पर आगे.
