
भिलाई – रिसाली क्षेत्र के टंकी मरोदा में शीतला मंदिर के पास कांग्रेस कार्यकर्ता पर हुए हमले में शुक्रवार रात को 11.30 को रामकृष्ण केयर अस्पताल में मौत हो गई.
बता दें कि बीते 25 नवंबर को टंकी मरोदा में शीतला मंदिर के पास सात युवको ने कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू यादव के ऊपर चाकू और लाठी से जानलेवा हमला किया था. घटना में पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया.
पीड़ित पप्पू यादव टंकी मरोदा में शीतला मंदिर के पास स्थित चाय चौपाल नाम की दुकान के सामने बैठा था. उसी दौरान आरोपी मंगल देवार, दादू देवार, हरीश साहू और चार अन्य आरोपी पहुंचे. वहां पर पीड़ित पप्पू यादव ने आरोपित मंगल देवार को अपने भांजे से हुए विवाद के बारे में बात करने के लिए बुलाया था. बातचीत के दौरान ही इनके बीच भी विवाद शुरू हो गया और आरोपी मंगल देवार ने अपने पास से चाकू निकालकर पप्पू यादव के पेट में घोंप दिया. वहां उपस्थित उसके रिश्तेदार अमन ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे.