कांकेर : कांकेर में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के एक दिन पहले जमकर मचाया उत्पात मचाया है. कंदाड़ी गांव के उपसरपंच की नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर हत्या करने को लेकर पोस्टर फेंके हैं. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या करने की बात नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कही है.

वहीं, दूसरी तरफ पीव्ही 62 में मोबाइल टावर में नक्सलियो ने आग लगा दी है. नक्सलियों का तांडव यहीं खत्म नहीं हुआ है, संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह-जगह से काटकर नक्सलियों ने उखाड़ दिया है और भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. कल दो दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है, जिसे लेकर नक्सली तांडव मचा रहे हैं. छोटे बेठिया और बांदे थानाक्षेत्र में जमकर मचाया गया है. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने पूरी घटना की पुष्टि की है.
