एग्जिट पोल दिखाने के समय में बदलाव किया गया है. छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद एग्जिट पोल के नतीजे कब से देख सकेंगे इसको लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने जारी आदेश के अनुसार एग्जिट पोल के समय में बदलाव किया गया है.


आपको बता दें कि चुनाव आयोग के पहले आदेश के अनुसार टीवी चैनल 6.30 बजे के बाद प्रसारण कर सकते थे. चुनाव आयोग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, अब टीवी चैनल एग्जिट पोल का प्रसारण शाम 5.30 बजे से प्रसारित कर सकते हैं.
