भिलाई- जिले से जमीन की फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्री करने का मामला सामने आया है. फर्जी कागजात तैयार कराकर जमीन बिक्री कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467 के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी सुखदेव यादव को सुपेला पुलिस ने आदर्श नगर दुर्ग से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी बुधारू राम यादव निवासी सुभाष चौक सुपेला की पट्टा भूमि सुभाष चौक सुपेला स्थित को सुखदेव यादव निवासी आदर्श नगर दुर्ग द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्व. चन्द्रमोहन नायर को बिक्री करने की जानकारी प्रार्थी को होने पर शिकायत प्रस्तुत किया गया है. जांच पर आरोपी द्वारा धोखाधड़ी करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर पर धर पकड़ कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में धोखाधड़ी के आरोपी सुखदेव यादव का पता तलाश किया जा रहा था. बुधवार को आरोपी सुखदेव यादव को आदर्श नगर दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ करने पर प्रार्थी की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2012 में स्व. चन्द्रमोहन नायर को खसरा नंबर 718 रकबा 7.82 डिसमिल में करीब 5000 वर्गफीट भूमि बिक्री करना स्वीकार किया. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया.
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, उप निरी. प्रमोद सिन्हा, आर. विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा.
