जशपुर जिले में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कुछ कार सवार अज्ञात लोगों ने स्कूल से आधा किलोमीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है. छात्रा कक्षा 11वीं क्लास में पढ़ती है फिलहाल परिजनों और स्कूल स्टाफ की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. अपहरण की सूचना के बाद से जशपुर पुलिस जगह-जगह बैरिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है. घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत लोखंडी चौकी क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा आज सुबह अपनी सहेली के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान कुछ अज्ञात युवक कार से पहुंचे और छात्रा को जबरदस्ती अपने कार में बैठाकर वहां से फरार हो गए. फिलहाल आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
