मध्यप्रदेश- चुनाव नतीजे से पहले ही कांग्रेस ने पोस्टल-बैलेट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को बालाघाट तहसील ऑफिस में कुछ कर्मचारी पोस्टल-बैलेट पेपर को जमा करा रहे थे. इस पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्ट्रांग रूम से पोस्टल-बैलेट पेपर निकाल कर हेरा फेरी की है.
https://x.com/INCMP/status/1729151641855861175?s=20
इस मामले में कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखते हुए इसकी आलोचना की है. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अपने अकाउंट से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कमलनाथ ने X प्लेटफार्म पर लिखते हुए कहा, ‘प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें.
बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने लिखित में शिकायत करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने शेयर किया है. अनुभा मुंजारे ने चुनाव आयोग से कहा है कि बालाघाट के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखे पोस्टल-बैलेट गए थे. ऐसे में 3 दिसंबर से पहले अनाधिकृत तरीके से स्ट्रांग रूम को खुलवाया गया है. साथ ही पोस्टल-बैलेट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंपा गया है. कांग्रेस ने मामले से जुड़ा एक वीडियो चुनाव आयोग को दिया है.