
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कंपनी में ऑपरेटर कम तकनीशियन और अटेंडेंट कम तकनीशियन के लिए कुल 110 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है यह वेकेसी के लिए अप्लाई करने की अंतिम 16 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित किया गया है. यह वेकेसी राउरकेला, ओडिशा के उम्मीदवार के लिए निकला गया है इस वेकेसी के लिए आप लोग को ऑनलाइन आवेदन करना होगा
भर्ती डिटेल्स
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर): 20 रिक्तियां
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (विद्युत पर्यवेक्षक): 10 रिक्तियां
परिचारक-सह-तकनीशियन (प्रशिक्षु): 80 रिक्तियां (इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, सीओपीए/आईटी जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया
आवेदन केवल SAIL वेबसाइट www.sail.co.in पर “करियर” पृष्ठ या www.sailcareers.com के माध्यम से जमा करें.