जांजगीर चांपा : शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में मेला ग्राउंड के पास मकान से लंबे समय से देह व्यापार हो रहा था. शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो पुरुष और चार महिला शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दो पुरुष ईश्वर साहू (38) निवासी टाटा थाना सरसिवा जिला सारंगढ़, चूड़ामणि मानिकपुरी (25) वर्ष निवासी बरसेली जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा.

एसडीओपी यदुमणी शिदार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड के पास द्रौपदी भट्ट अपने मकान में अवैध रूप से महिलाओं को बुलाकर कुछ दिनों से देह व्यापार चला रही थी और लाभ कमा रही थी. सूचना मिलने पर टीम बनकर मेला ग्राउंड के पास मकान में रेड मारी गई, जिसमें दो पुरुष दो महिलाओं के साथ संदिग्ध अवस्था में पाए गए.. वहीं, दो महिला और अनैतिक काम चला रही महिला द्रौपदी भट्ट को पकड़ गया. जिनके पास से देह व्यापार के पैसे करीबन तीन हजार रुपये और आपत्तिजनक सामान, मौके से मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया.
आसपास के रहने वाले लोगों ने कुछ दिनों पहले देह व्यापार को बंद करने के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. लोगों ने देह व्यापार चला रही महिला के परिवार को दूसरी जगह भेजने की मांग की है.
