
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 5280 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2023 है. आज से आवेदन प्रोसेस भी शुरू होने जा रही है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है. वहीं, अप्लाई करने वाले एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.