अंबिकापुर : सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. प्रसव के बाद से महिला अस्पताल से लापता चल रही थी. मृतक महिला ने अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. जिसके 7 घंटे बाद गांधी चौक के दुर्गा मंदिर के पास उसका शव मिला है.

बता दे, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. सूरजपुर जिला के ग्राम गौरा में इलाज के लिए महिला को लेकर आए थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
