बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता राजकुमार कोहली अब नहीं रहे. उनकी उम्र 93 साल थी. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ है. कोहली ‘जानी दुश्मन’ से लेकर ‘राज तिलक’ और ‘बदले की आग’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं.

निधन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि राज कुमार कोहली को बाथरूम में हार्ट अटैक आया. डायरेक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि राज कुमार कोहली नहाने गए थे, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे और एक्टर अरमान कोहली जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर अंदर गए. दरवाजा खुलने पर पता चला कि उनके पिता अंदर बेहोश पड़े थे. इसके बाद ही उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
