भिलाई – महादेव बुक एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ अब ED जांच करेगी. ED दुबई में बैठे सटोरियों की अब पूरी हिस्ट्री खंगालकर और गिरफ्तारी करेगी. पुलिस अब मनी लॉन्ड्रिंग और ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा कसने के लिए ED की मदद ले रही है. दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर, जामुल, खुर्सीपार थाना, सुपेला, छावनी अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी. पुलिस ने यह रिपोर्ट अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौपी है.
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने उनसे महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी. मार्च 2022 में मोहननगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की थी. इसमें आरोपी खड़क सिंह, आलोक सिंह, राम प्रवेश साहू, अभिषेक और पिंटू शामिल थे. जांच के बाद पुलिस ने धारा 420, 120 बी, 66 आईटी एक्ट और 4 (क) जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान महादेव बुक एप के जरिए सट्टा खिलाने वाले आरोपियो से मोबाइल, लैपटाप, कई बैंक एकाउंट बुक, एटीएम, चेकबुक, मोबाइल सिम और नकदी जब्त किया था. पुलिस अब तक मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और उसके चार अन्य सहयोगी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी करने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है.