दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. डिवाइडर में चढ़ते ही कार हवा में उछली और पलटी खाने से कार चालक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. नेवई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मंगलवार रात तकरीबन 10.30 से 11 बजे के बीच बताई जा रही है. दो युवक स्कार्पियो से दुर्ग-उतई रोड पर जा रहे थे. अचानक मरोदा सेक्टर के पास उनकी गाड़ी अनबैलेंस हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराते ही गाड़ी हवा में उछली और पलटती चली गई. तेज रफ्तार कार पलटने से कार में सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. गाड़ी पलटने से तेज आवाज आई. इससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने 112 को फोन करके बुलाया. पुलिस की वैन ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक रुआबांधा सेक्टर का रहने वाला है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
