रायपुर- प्रदेश में कर्मचारियों को सितंबर, 2022 से 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. जबकि, पेंशनर को सितंबर, 2022 से 28 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही है. जबकि, छठवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है. यह 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ 201 प्रतिशत हो जाएगी. राज्य सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि की है. वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है.