रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके में एक महिला दुकानदार का मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने सिर फोड़ दिया. युवक ने जमीन पर पड़े पत्थर को उठाकर मार दिया, जिससे महिला लहूलुहान हो गई. इस हमले के पीछे की वजह है युवक ने महिला से उधारी पर समान मांगा. तो गुड्डू बेगम में उससे कहा कि पहले की ली हुई उधारी के पैसे को चुका दे. उसके बाद ही वो सामान दे पाएगी. इतना सुनते ही शरीफ अहमद नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा, फिर उसने जान से मारने की धमकी दी.

मौदहापारा की रहने वाली गुड्डू बेगम ने FIR दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वो रजबंधा मैदान इलाके में खुद का किराना दुकान चलाती है. रविवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब बहुत किराना दुकान में सामान बेच रही थी, तभी शरीफ अहमद नाम का युवक उसके दुकान पर पहुंचा.
