
बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र में बुजुर्ग का रास्ता रोककर लूटपाट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार,मृतक बिसाहू राम ध्रुव, ग्राम भवानीपुर का रहने वाला था, जिसे आरोपी युवक बिरेन्द्र और मुकेश रात्रे ने जबरदस्ती रास्ते में रोक कर गाली गलौच करने लगे. मृतक द्वारा विरोध करने पर दोनो युवकों ने बुजुर्ग की पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट से बुजुर्ग अधमरा हो गया और आरोपी उसे छोड़कर भाग गए. जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गयी, पलारी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 341,394,307,302,34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है.
