राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के 96% धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी को लेकर तेजी देखी जा रही है, लेकिन धान का उठाव काफी धीमी गति से हो रहा है. गत वर्ष के मुकाबले 17 तारीख तक महज 4% धान का ही उठाओ हो पाया है. परिवहन व्यवस्था सुस्त होने से धान खरीदी प्रभावित हो सकती है.

वहीं बायोमेट्रिक सिस्टम से धाम खरीदी को लेकर बायोमेट्रिक मशीन पहुंचने से अब मशीन के जरिए भी खरीदी पर प्रारंभ कर दी गई है. धान के समर्थन मूल्य पर 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी में तेजी देखी जा रही है. यहां पंजीकृत किसानों के अंगूठे का निशान लिया जा रहा और अंगूठे के निशान मैच नहीं होने की स्थिति में आंखों से भी पहचान मिलाई जा रही है.
वहीं अब तक यहां 12 हजार 5 सौ 63 किसानों से 5 लाख 15 हजार 3 सौ 43 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. लेकिन धान का उठाव काफी धीमी गति से चल रहा है. जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सीईओ सुधीर सोनी ने बताया कि अब तक 113 करोड़ 25 लाख रूपये की धान खरीदी की जा चुकी है.
