बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में घर के सामने गाली गलौज करने से मना करने पर बदमाश ने युवक पर धारदार वस्तु से हमला किया. लिंगियाडीह रामनगर निवासी विकास उर्फ नानू सूर्यवंशी पिता शिवकुमार सूर्यवंशी (19) कारपेंटर है.

वह जिम जाने के लिए उठा था. जिम के बाद चाय दुकान से चाय पीकर घर वापस आ रहा था. घर के सामने लिंगियाडीह काली मंदिर निवासी छोटा ब्लेड गाली गलौज कर रहा था. मना करने पर तू रोकने वाला कौन होता है कहते हुए उसका कालर पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही किसी धारदार वस्तु से गाल पर वार किया. मुन्ना साहू, गुलजार ने आकर बीच बचाव किया. घटना के बाद घायल ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
