बीजापुर : बीजापुर जिले में एक बच्चा खेलने के दौरान पानी की टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीजापुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के वाहन चालक का डेढ़ साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. कुछ देर बाद बच्चे के न दिखने पर लोगों ने उसकी तलाश की. काफी देर ढूंढने के बाद भी बच्चा नहीं मिला.

इसके बाद बच्चे के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे, तभी सूचना मिली कि बच्चा घर के पास कुछ ही दूर पर स्थित मुकेश राठी के घर खेलते-खेलते पहुंच गया था. उनके घर में सीढ़ी के किनारे बने पानी टंकी का ढक्कन आधा खुला हुआ था. बच्चा उसी में गिर गया. घरवाले बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसने मृत घोषित कर दिया.
