रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग स्कूल छात्राओं की मतदान कार्य में ड्यूटी लगाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से छात्राओं का पहचान पत्र कार्ड जारी किया गया है. वहीं छात्राओं का कहना है कि, इससे पहले हमने कहीं भी कोई कैंप या ड्यूटी नहीं की है.

बता दें कि आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के छात्राओं की ड्यूटी मतदान कार्य में लगाई गई है. छात्रों का कहना है कि मतदान कार्य में हेल्प के लिए हमारी ड्यूटी लगाई गई है, हमारी टीचरों ने बताया है कि जो मतदाता आएंगे उनका हेल्प करना है. मतदान केंद्र तक पहुंचाना है.
