जगदलपुर : बस्तर थाना अंतर्गत ग्राम इच्छापुर में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही फोरेंसिक टीम के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच कंकाल को मेकाज भेजा गया है. वहीं, कंकाल की शिनाख्त हो चुकी है.पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े में बताया कि इच्छापुर के किसान धनेश्वर पिता डमरू के धान की खड़ी फसल के अंदर नरकंकाल मिला है. धनेश्वर द्वारा थाना में सूचना देने पर पुलिस अपनी स्पेशल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को मौके से मिले टीशर्ट और कंबल को देखने के बाद कंकाल की शिनाख्त नड़गु पिता उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई.
