भानुप्रतापपुर : भानुप्रतापपुर जिले में दोस्तों के साथ शराब सेवन करते समय युवकों के पास एक जहरीला सांप आ गया उन्ही में से एक युवक ने शराब के नशे में जहरीले सांप को अपने गले में लपेट लिया. जिसके बाद सांप ने उसे डस लिया. सांप के डसने से युवक की हालत बिगड़ने लगी.

जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने युवक के दोस्तों के सहयोग से बेहोशी की हालत में दुर्गूकोंदल अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल उसका इलाज जारी है. युवक को दुर्गूकोंदल से जिला अस्पताल कांकेर रेफर करने की तैयारी चल रही है.
