गरियाबंद : गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा इलाके में किडनी पीड़ित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुपेबेड़ा में आए दिन कोई न कोई व्यक्ति किडनी की बीमारी के कारण अपनी जान गंवा रहा हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी इस गांव से किडनी पीड़ितों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. इसी कड़ी में गांव में एक बार फिर एक किडनी पीड़ित मरीज की मौत का मामला सामने आया है.

अब तक 90 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज रमेश लाल क्षेत्रपाल की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद से उसके घर में मातम का माहौल है. बता दें कि, रमेश पिछले तीन सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित था और राजधानी रायपुर स्थित एम्स में उसका इलाज चल रहा था. तीन दिनों पहले ही रमेश सूपेबेड़ा लौटा था. इसके बाद उसकी मौत हो गई. किडनी की बिमारी के चलते सूपेबेड़ा में अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है.
