भिलाई- भिलाई नगर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी विधायक देवेंद्र यादव लगातार विश्वास यात्रा निकाल रहे है. इसी के साथ ही अब विधायक श्री यादव आम सभा लेना भी शुरू कर दिया है. बारी-बारी से हर वार्ड में विश्वास यात्रा निकाल कर जनसंपर्क कर रहे हैं. शहीद वीर नारायण सिंह सहित विभिन्न वार्ड में हुए आम सभा में वार्ड के नागरिकों ने कहा कि देवेंद्र यादव नेता नहीं भिलाई का बेटा है. पूरे भिलाई को उनका विश्वास है. भिलाई की भलाई के लिए देवेंद्र यादव ने जितना काम किया है. जिस सिद्दत और लगन से काम करके पूरी प्लानिंग के साथ इन पांच साल में पूरे खुर्सीपार और छावनी में विकास की गंगा बहाकर पूरे क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी है.
8 नवंम्बर को विधायक श्री यादव ने भिलाई नगर विधानसभा के कई वार्ड में विश्वास यात्रा निकाली और आम सभा की. साथ ही घर-घर जाकर जनसंपर्क किया. जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और जीत का अशीर्वाद दिए. जनता ने श्री यादव पर पूरा विश्वास जताया और अपना भारी समर्थन दिया. डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिले, सभी परिवार का हालचाल पूछा. बड़े बजुर्गों को हाथ जोड़कर प्रमाण किए. युवाओं से हाथ मिलाए और गले मिलकर अभिवादन किए. हजारों की संख्या में युवाओं की टीम भी विश्वास यात्रा में पूरे विश्वास के साथ घूम रही है.
इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि जो लोग 15 साल राज किए. मंत्री रहे, लेकिन अपने बंगले से बाहर नहीं निकले. विकास के नाम पर लोगों का घर तोड़ दिए. सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिए. वे अब चुनाव में लोगों के बीच झूठ फैलने निकाले निकले है. ऐेसे लोगों पर भरोसा मत करना है. ये लोग अपने हमारे कांग्रेस पार्टी का झंडा निकाल रहे है. वॉल पेंटिंग को मिटा रहे हैं. लेकिन भिलाई की जनता के दिलों से देवेंद्र यादव को कभी नहीं मिटा पाएंगे. चाहे ये लोग कितना भी झूठ फैला ले.