बीजापुर : सोमवार को मांझीगुड़ा स्थित गारमेंट फैक्ट्री में आग लग गई. आग की खबर से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस आग पर दमकल कर्मियों द्वारा काबू पा लिया गया है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह आगजनी की घटना को शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है.

हालांकि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है और यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर इस घटना के पीछे किसी शरारती तत्वों का हाथ है, साक्ष्यों के आधार पर इसकी जांच करने की बात पुलिस ने कही है. एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि इस घटना से तकऱीबन 20 लाख तक के कपड़े जल गए है. हालांकि फैक्ट्री के अंदर रखें हुए मशीन सुरक्षित है और इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
