साहू समाज की युवती मनीषा साहू 29 साल की है, जो जैन साध्वी बनने जा रही हैं. छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार होगा, जब साहू समाज की युवती जैन समाज में दीक्षा लेंगी. मनीषा रायपुर में 28 नवंबर को दीक्षा ग्रहण करेंगी. उन्हें 2 साल पूर्व ही साध्वी बनने की इच्छा हुई थी. लॉकडाउन के दौरान दुर्ग में रहकर मनीषा ने बी फार्मा की पढ़ाई की. सालभर पहले मनीषा साहू के लिए रिश्ता आया, जो उसने ठुकरा दिया और कहा कि शादी नहीं करूंगी.
साध्वी बनकर करना चाहती है दूसरों का कल्याण
मनीषा जैन मंदिर में जाकर प्रवचन सुनती थी. साध्वी बनकर संयम पथ की ओर बढ़ने की इच्छा जागी. उन्हें लगा के संसार का भौतिक सुख छोड़ने लायक है, मैं संयम पथ पर चलकर आत्म-कल्याण और दूसरों का कल्याण करने प्रेरित करूंगी.