नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों को अपहरण कर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

कांकेर में नक्सलियों ने छोटे बेठिया इलाके में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा कि नक्सलियों ने चार दिन पहले तीनों का अपहरण किया था. जिसके बाद तीनों ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने हत्या के वारदात से इलाके में दहशत फैला दिया है. जानकारी के मुताबिक़ नक्सलियों ने तीनों ग्रामीणों की हत्या मुखबिरी के शक में की है. हत्या कर नक्सलियों ने मुरखोंडी गांव के पास तीनों के शव को फेंक दिया. शव की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और फिर शव को ट्रैकर में लादकर छोटे बेठिया थाना पहुंचे. पुलिस के मुताबिक दिनांक 1-2 नवंबर की दरमियानी रात जिला कांकेर थाना छोटबेटिया के महाराष्ट्र सीमा से लगे गाँव मोरखंडी में ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिली थी.हत्या के बाद शव को मुरखोंडी गांव के पास फेंका है. मारे गये युवक मोरखंडी थाना के छोटे बेठिया पखांजूर मनोज कोवची, कुल्ले कतलामी और डुग्गे कोवाची के रहने वाले है. मामले में बेठिया थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुटी है.
